Om Durgaye Nmh

Om Durgaye  Nmh
Om Durgaye Nmh

Sunday 22 April 2012

शादी के लम्हे जिए एक दिन, तलाक लेने में ढल गई उम्र ...

 

शादी के लम्हे जिए एक दिन, तलाक लेने में ढल गई उम्र ...

jan.18/2012 

नई दिल्ली। एक जोडा शादी के बाद महज एक दिन के लिए साथ रहा लेकिन उनको तलाक लेने में पूरे 30 साल लग गए। 30 साल के बाद हाइकोर्ट ने सोमवार को उनकी तलाक की अर्जी पर मंजूरी की मोहर लगा दी। दरअसल तलाक लेने वाले जोडे की शादी 30 जून 1982 को हुई थी।

शादी के दूसरे दिन 1 जुलाई को लडकी रस्म के लिए अपने पीहर गई लेकिन लौटकर नहीं आई। पति उसको कई बार लेने के लिए लडकी के घर गया लेकिन लडकी ससुराल आने के लिए तैयार नहीं हुई। शादी के करीब 5 साल बाद लडके ने निचली अदालत में तलाक की अर्जी लगाई।

निचली अदालत ने 1996 में तलाक की डिक्री दे दी थी। लेकिन महिला ने निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे दी। हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को सही ठहराते हुए तलाक पर मंजूरी दे दी। हाइकोर्ट का कहना है कि पत्नी खुद पति को छोडकर गई थी और यह तलाक का आधार बनता है।

No comments:

Post a Comment